मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोकुल महावन को विकास प्राधिकरण सीमा में लाने का आदेश दिया

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोकुल महावन क्षेत्र को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण सीमा में लाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही गोकुल और महावन को मिलाकर नगर पालिका बनाए जाने का रास्ता भी साफ हो गया है।

नगर पंचायत गोकुल के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने पूर्व में सीमा विस्तार का प्रस्ताव दिया था। उस पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री से बात करके मंजूरी दिलाने में सहयोग किया। उसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोकुल महावन और ग्रामीण क्षेत्र के गांव का विकास हो उसके लिए गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को विकास प्राधिकरणों की बैठक में मुख्यमंत्री ने गोकुल और महावन को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण सीमा में लाने का आदेश दिया है । इस संबंध में नगर पंचायत चेयरमैन संजय दीक्षित ने बताया कि अब गोकुल महावन को मिलाकर नगर पालिका बनेगी।

Spread the love