-सीएम योगी की अध्यक्षता में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तीसरी बोर्ड बैठक आयोजित
-सभी विकास कार्यों का निरीक्षण और गुणवत्ता जांच टेक्निकल सपोर्ट यूनिट करेगी
-तीर्थ विकास परिषद के कायार्ें के लिए एमवीडीए को बनाया गया कार्यदायी संस्था
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तीसरी बोर्ड बैठक में 371 करोड़ के प्रस्तावों को अनुमोदित किया है। इनमें से 100 करोड़ रुपये के कार्य तो पूर्व से चल रहे थे, जबकि 271 के कार्य प्रारंभ किए जाने हैं। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को सभी कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था बनाया गया है।
रविवार को वृंदावन टीएफसी में आयोजित तीसरी बोर्ड बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकास कार्यों की निगरानी टेक्निकल सपोर्ट यूनिट करेगी जो साइट पर निरीक्षण करते हुए कार्यों की गुणवत्ता की जांच करेगी।
सीएम के समक्ष जो प्रस्ताव रखे गए, इनमें मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सामने मार्ग का विकास एवं सांैदर्यीकरण कार्य, सदर तहसील से वेटरिनरी कालेज तक सड़क के दोनों ओर उद्यानिक विकास एवं सौंदर्यीकरण और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर प्रकाश व्यवस्था के प्रस्ताव शामिल हैं। वृंदावन में गीता शोध संस्थान के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने, गोवर्धन में पैंठा हेलीपोर्ट तक के मार्ग का नवनिर्माण कार्य, राधाकुंड में राही पर्यटक आवास गृह का जीर्णोद्धार, मांट में कबीर कुंड का जीर्णोद्धार, मांट मूला में हीलालाल कुंड का जीर्णोद्धार, छाता में गारुणि कुंड, महावन में भोई कुंड और रावल कुंड का जीर्णोद्धार कार्य शामिल है। कोसीकलां में शनिधाम परिक्रमा मार्ग में टॉयलेट ब्लॉक एवं सोलर प्लांट की स्थापना की जाएगी।
इसके अलावा वृंदावन में जयपुर मंदिर के सामने अन्नपूर्णा ब्लॉक का निर्माण, वृंदावन में ऑडीटोरियम का निर्माण, परिक्रमा मार्ग से देवराहा बाबा घाट तक इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय भवन का निर्माण, पागल बाबा के सामने राही पर्यटक कें द्र और नंदभवन सामुदायिक केंद्र का जीर्णोद्धार, बरसाना में गोवर्धन ड्रेन के ऊपर पार्किंग तैयार किए जाने, यशोदा घाट का जीर्णोद्धार, महावन के चौरासी खंभा मंदिर के पहुंच मार्ग, टॉयलेट ब्लॉक और प्रवेश द्वार का निर्माण शामिल हैं।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर केशव वाटिका का सौंदर्यीकरण, होली चबूतरा के सामने पार्किंग, छटीकरा से राधाकुंड फ्लाईओवर तक सड़क निर्माण, जोधपुर झाल में भूगर्भ जलस्तर बढ़ाने की परियोजना आदि कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा नरी सेमरी में ईको टूरिज्म परियोजना, गोकुल बैराज के समीप वासुदेव वाटिका विकसित किए जाने, रंगजी मंदिर की सड़क की परियोजना, देवराहा बाबा घाट के समीप अस्थायी पार्किंग बनाए जाने आदि के कार्य शामिल हैं।
इनसेट-
बैठक में ये रहे मौजूद
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, सांसद हेमामालिनी, विधायक पूरनप्रकाश, तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, सीईओ नागेंद्र प्रताप, डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा और कोषाधिकारी संतोष कुमार आदि शामिल थे।