मथुरा। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने शनिवार को चैतन्य विहार,रंगजी बगीचा एवं पागल बाबा बिजलीघर पर कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता परखी। यहां ट्रांसफार्मर का प्रोटेक्शन कार्य,लीकेज आदि कार्य हुए थे। अधिकारी एवं इंजीनियरों ने प्रगति से अवगत कराया। वहीं एसडीओ वृंदावन संदीप वाष्र्णेय द्वारा बिजलीघर पर क्लीन बिजलीघर अभियान के तहत सफाई कार्य कराया। एक्सईएन प्रथम गौरव कुमार ने औरंगाबाद के प्रहलाद सिटी में एसडीओ सौरभ मिश्रा के साथ भ्रमण किया। मीटरों की रीडिंग चेक कीं। मांट एसडीओ भूपेन्द्र कुमार एवं एसडीओ नवनीत कुमार द्वारा टीमों के कार्य देखे। मीटर रीडिंग भी देखीं। गोवर्धन क्षेत्र में एसडीओ संदीप वर्मा द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर सुधार कार्य देखा।