सीएचसी बलदेव के 18+ वेक्सीनेशन सभी स्लाॅट चार घंटे में बुक

मथुरा समाचार

-तड़ातड़ रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में देखा गया क्रेज
-आज खुला था बलदेव सीएचसी पर 18+ वैक्सीन स्लाॅट, खुलते ही 17 से 22 मई तक हो गए बुक

बलदेव/मथुरा। बलदेव ब्लाॅक अथवा अन्य ब्लाॅक के युवाओं में वैक्सीन लगवाने का क्रेज मात्र कुछ ही घंटों में देखा गया। स्लाॅट खुलते ही करीब दो से चार घंटे में 22 मई तक के स्लाॅट बुक हो गए, जो आसपास के युवा समय से बुक करने से रह गए उनके चेहरे पर मायूसी देखी गई।
आज से बलदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर युवाओं के लिए वेक्षीन हेतु बुकिंग स्लाॅट खोला गया था, लेकिन युवाओं में वैक्सीन लगवाने का क्रेज करीब दो से चार घंटे में देखा गया कि वेक्सीनेशन बुकिंग वेवबसाइट पर 17 मई से लेकर 22 मई तक के सभी स्लाॅट बुक हो चुके हैं। जब तक बलदेव ब्लाॅक के अधिकतर युवाओं को जानकारी मिली कि बलदेव सीएचसी पर 18+ वेक्सीनेशन 17 मई से प्रारंभ हो चुका है, जिसकी आॅनलाइन बुकिंग आज 16 मई से शुरू हुई। तड़के प्रातः देखा गया कि 17 मई के लिए बुकिंग चल रही थी, कि कुछ ही मिनट में 17 मई बुक हो गई और 18 से 22 तक की बुकिंग भी करीब दोपहर 1 बजे तक बुक हो चुकी थी।
हालांकि आसपास के भी सैकड़ों युवाओं ने सीएचसी बलदेव पर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है। अन्य ब्लाॅक के युवाओं ने भी सीएचसी बलदेव पर वैक्सीन हेतु रजिस्ट्रेशन कराया है। अन्य ब्लाॅक से रजिस्ट्रेशन होने का मुख्य कारण उनके सीएचसी/पीएचसी केंद्रों पर सभी स्लाॅट बुक होने का है। युवाओं की मानें तो उनका कहना है कि इस महामारी से बचाव का एक ही सही तरीका का सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन। वैक्सीन लगवाकर ही अपने आपको सुरक्षित महसूस किया जा सकता है।
बलदेव सीएचसी प्रभारी गोपाल गर्ग ने बताया कि 17 मई सोमवार से 18 + के वेक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है, 16 मई रविवार से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैक्सीन लगायी जायेगी। बगैर रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगेगी। उन्होंने कहा अभी 7 दिन का प्लान आया है फिर शीघ्र ‌ही नया प्लान आगे के लिए आएगा।

Spread the love