मथुरा। सोमवार को 23 चार्टर्ड अकाउंटेंट छात्र एलमेक टूल्स एंड डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के औद्योगिक भ्रमण के लिए सीए भवन राधिका विहार से फरीदाबाद के लिए रवाना हुए। छात्रों में मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के प्रोसेस को समझने के लिए भारी उत्साह था। सभी छात्रों ने टूल्स एंड डिवाइस कंपनी में मेटल शीट की निर्माण प्रक्रिया तथा हाउस ईडी कोटिंग लाइन की असेमेबली एवं सबअसेम्बली लाइन को देखा। छात्रों ने मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में कच्ची सामग्री से तैयार उत्पाद बनने तक मैटेरियल को कितने प्रोसेस से निकला जाता है उस हर प्रोसेस को गहनता से जाना। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नलिन गुप्ता ने छात्रों को हर प्रोसेस के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। छात्रों के साथ ब्रांच चेयरमैन सीए मुकुल शर्मा साथ रहे। ब्रांच सेक्रेटरी सीए रवि अग्रवाल और ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल ने छात्रों के औद्योगिक यात्रा वाहन को सीए भवन से फरीदाबाद के लिए रवाना किया। सभी छात्रों को सहभागिता सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । औद्योगिक यात्रा के दौरान सीए के के अग्रवाल , देव बिंदल, खुसी अग्रवाल, रश्मि बघेल, हार्दिक खंडेलवाल, काव्या अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल ,मनोज कुमार शर्मा, चिराग गोयल, गुंजन अग्रवाल, कनक अग्रवाल आदि साथ रहे।