चार्टर्ड अकाउंटेंट ने किया रक्तदान, 30 यूनिट रक्त समर्पित

मथुरा समाचार


मथुरा । राधिका विहार स्तिथ सीए भवन पर चार्टर्ड सप्ताह के दूसरे दिन रक्तदान कैम्प एवं नेत्रजाच, स्वास्थ जाँच कैम्प लगाया गया। सचिव सीए रवि अग्रवाल ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट छात्रों ने 30 यूनिट रक्तदान किया जिसमें सदभावना ब्लड बैंक का सहयोग रहा। लगभग 80 मेंबर्स द्वारा नेत्र जाच और स्वास्थ जाच का लाभ उठाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र जाच की सेवा केएम मेडिकल हॉस्पिटल के द्वारा दी गयी। कैम्प का शुभारंभ माता सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमे ब्रांच चैयरमैन सीए मुकुल शर्मा,सचिव सीए रवि अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए राहुल चौधरी , कोषयाध्यस सीए अनुराग खंडेलवाल, पूर्वाध्यक्ष सीए रोहित कपूर, कार्यक्रम संजोयजक सीए कुलदीप अरोरा, सीए सजल गोयल , सीए अमित कुमार अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, हर्ष चतुर्वेदी, प्रियांशी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा रक्तदान करके समाज कल्याण में अपना सहयोग प्रदान किया। सीए चिराग अग्रवाल, सीए रोहित गंगवानी,सीए अंशुल माहेश्वरी, सीए नितिन अग्रवाल, सीए गुलशन वार्ष्णेय , सीए चंद्रेश खंडेलवाल, आदि ने रक्तदान किया। हेल्थ चेकउप में सीए सोनिया अग्रवाल, सीए नंदकिशोर अग्रवाल, सीए सिद्धार्थ भार्गव आदि ने लाभ उठाया। सचिव द्वारा बताया कि सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन 27 जून को शिशु सदन पर चैरिटी कार्यक्रम किया जाएगा।

Spread the love