मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन रजि मथुरा द्वारा संचालित प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक का शुभारंभ विजय दशवी के शुभवसर पर शुभ मुहूर्त 12:05 बजे पं श्री राजेश अग्निहोत्री भागवत प्रवक्ता ने विधिपूर्वक संस्थागत सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना कराकर कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकिशन अग्रवाल चेयरमैन बसेरा ग्रुप एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शंकर जी महाराज (मनीष बाबा), संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रवीन गोयल, प्रियेश अग्रवाल, महामंत्री डॉ पंकज गुप्ता, त्रिलोकी नाथ बंसल, सुरेश चन्द्र बंसल, एड चन्द्रमोहन अग्रवाल, एड मोती लाल अग्रवाल, डॉ हरिकिशन सिंह, डॉ एस के कुलश्रेष्ठ, डॉ सिद्धार्थ कुलश्रेष्ठ, कपिल बाबा, अभिषेक अग्रवाल टैंट वाले, अनुपम शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, सुनील कौशिक, मनीष सोडावाला, जितेंद्र सूतिया, चन्द्रपाल सिंह निषाद मीडिया प्रभारी इत्यादि ने भगवान श्री बांके बिहारी जी के समक्ष दीपप्रज्जलन के शुरुआत साथ की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकिशन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शंकर महाराज जी (मनीष बाबा) को संस्थागत सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित करते हुते स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि श्री रामकिशन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शंकर महाराज ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था निरंतर अपने उद्देश्यों के साथ कार्य करती रहे ऐसी मंगल कामना की। संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था इस निशुल्क ओपीडी के माध्यम से गरीब मजदूर, वर्ग के लोगो को निशुल्क रूप से एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा इलाज मिल सकेगा और बताया कि मथुरा शहर के अंदर भव्य हॉस्पिटल का निर्माण कराना हमारा दृढ संकल्प है और उसी कड़ी में आज ओपीडी के रूप में उस भव्य हॉस्पिटल की नीव रखी गई है। संस्था के कर्मठ कार्यकारणी सदस्य त्रिलोकीनाथ बंसल व सुरेश चन्द बंसल ने बताया कि संस्था के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकिशन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शंकर महाराज संस्था से जुड़ चुके है और एक संरक्षक के रूप में संस्था का सदैव मार्ग दर्शन व सहयोग प्रदान करेंगे। मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल सिंह निषाद ने कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों एवं संस्थागत सदस्यों व का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदीप सांमरिया, हरीश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल मित्तल प्रेस वाले, सुनील अग्रवाल कनुआ, दिनेश अग्रवाल गुड़ेरा वाले, अनुज गोयल, एड सुशील गोयल, सुनील कौशिक, रोहित शर्मा सराफ, कन्हैया लाल हाथी वाले, कृष्णा सैनी, श्याम इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।