मथुरा। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को वीकली लॉक डाउन के चौथे दिन डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने होली गेट पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व आवश्यक पुलिस बल के साथ पैदल चलकर मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की कार्यवाही की। होली गेट क्षेत्र में मुख्य बाजार संजय मार्केट व भोला मार्केट में अनेक दुकानदार ही बिना मास्क लगाए हुए मिले, जिन पर नियमानुसार ₹1000 के चालान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा काटे गए। कुछ चाय की दुकानें भी खुली हुई मिली, जिनको चेतावनी देकर गरीब तबके से संबंधित होने के कारण दुकाने बंद कराकर छोड़ दिया गया। सुधीर मेडिकोज पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होता हुआ नहीं मिला तथा दुकान के अंदर 25-30 व्यक्ति घुसे हुए पाए गए। सुधीर मेडिकोज के स्वामी को चेतावनी दी गई कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें क्योंकि कोरोना महामारी मथुरा में चरम पर है, जिसकी रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा मास्क पहनना बहुत जरूरी है।
भरतपुर गेट से डीग गेट के बीच एक हार्डवेयर दुकानदार आधी दुकान खोले हुए बिना मास्क लगाए हुए मिला, जिस पर नियमानुसार ₹1000 जुर्माना आरोपित करते हुए दुकान तत्काल बंद करा दी गई। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने पुराना व नया रोडवेज बस स्टैंड, भूतेश्वर चौराहा, कृष्णा नगर, मंडी समिति मथुरा, सौंख रोड, औरंगाबाद आदि स्थानों का भ्रमण कर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने की कार्यवाही की। विभिन्न इलाकों में अकारण बाजार में बिना वैध कागजात के फर्राटा भरते वाहनों के चालान भी ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से कराए गए। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने स्थानीय जनता से अपील की है के कोविड-19 महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बाजार में निकलने की दशा में मास्क अनिवार्य रूप से पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। बहुत आवश्यक होने की दशा में वैध कागजात लेकर व हेलमेट लगाकर ही वाहन के साथ निकले। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने की दिशा में कार्यवाही अवश्यंभावी है।