‘चांसलर’ सरसों तेल और ‘मोगली’ नमकीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, लगा प्रतिबंध

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा द्वारा गत माह मे प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्थानों से जांच के लिये संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट कार्यालय में प्राप्त हुई है। जिसमें में सरसों का तेल ब्रांड चांसलर को राजकीय जन विश्लेषक खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मानव उपभोग के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है तथा नमकीन मोगली ब्रांड को भी जांच रिपोर्ट में जन विश्लेषक खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मानव उपभोग के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है ।

उक्त नमकीन में Tetrazine रसायन रंग पाया गया है, जो कि कैंसर कारक होता है। अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दोनों खाद्य पदार्थ चांसलर ब्रांड सरसों का तेल तथा मोगली ब्रांड नमकीन को संपूर्ण जनपद में विक्रय एवं भंडारण प्रतिबंधित किया जाता है। साथ ही खाद्य कारोबारकर्ताओ से अपील है उक्त दोनों खाद पदार्थों की बिक्री भंडारण न करें। यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता बिक्री भंडारण करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा जनपद वासियों से अपील है कि उक्त दोनों ब्रांड के सरसों का तेल वह नमकीन खरीद न करें।

Spread the love