शारीरिक कार्यक्रमों के साथ द्वारकेश नगर शाखा का वार्षिकोत्सव मनाया

देश

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्ग शाखा, द्वारकेश नगर मथुरा का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार प्रातः काल कुशक गली स्थित संघ कार्यालय केशव दुर्ग, कंस किला पर मनाया गया।

प्रातः काल 7:30 बजे संघ स्वयसेवको ने पूर्ण गणवेश में एकत्रित होकर कार्यक्रम का प्रारंभ परम पवित्र भगवा ध्वज के रोहण से किया। तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों ने योग,आसन, सूर्य नमस्कार ,समता, संचलन, खेल, व्यायाम आदि शारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि सन 1925 से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 95 वर्षों की सतत साधना के माध्यम से आज विश्वव्यापी हो गया है। संघ शाखा के माध्यम से अपने जीवन को समाजोपयोगी बनाकर संघ के स्वयंसेवक समाज जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं । अपना देश भारत संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करें, इस हेतु संघ प्रयासरत है और स्वयंसेवकों के माध्यम से इस दिशा में निरंतर सफलता मिल रही है। विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा संघ शाखा का वार्षिकोत्सव वर्ष में एक बार शाखा का समाज के सम्मुख दर्पण है जो कि समाज के साथ-साथ स्वयंसेवकों में भी उत्साह एवं ऊर्जा का संचार करता है। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष राधामोहन गोस्वामी एवं महानगर सह कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने भी अपने विचार रखे। एकल गीत गौरव ने तथा अमृत वचन सिद्धार्थ ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक अजय एवं गणशिक्षक शुभम रहे। इस अवसर पर नगर कार्यवाह राजकुमार, बौद्धिक प्रमुख रवि सिंह, शारीरिक प्रमुख नरेंद्र गोला, सह शारीरिक प्रमुख शुभम अग्रवाल, सेवा प्रमुख दिनेश, प्रचार प्रमुख अर्जुन सोनी, संपर्क प्रमुख पवन, महानगर प्रचारक मयंक साधु, विद्यार्थी प्रचारक गोविंद बिहारी सहित ललित, सिद्धार्थ ,सोनेश, अंकित गोला, हर्ष, हरिश्चंद्र ,धीरज गोस्वामी एडवोकेट ,माधव ,केशव, बादल, जय राजपूत, विवेक शर्मा, आशीष ,मंथन,विष्णु दास, पवन ,मनोज आदि स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। वार्षिकोत्सव का समापन संघ प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे से हुआ।

Spread the love