सीडीओ ने बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर, कोविड-19 के प्रति किया जागरुक

देश

मथुरा। शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डा. नितिन गौड़ ने प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद प्रथम, संविलित विद्यालय नवादा, यूपीएस विरजापुर तथा प्राथमिक विद्यालय नरहौली प्रथम में बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कोविड-19 से बचाव पर भी पूरा ध्यान देना है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी निरंतर पहनना है।
खंड शिक्षा अधिकारी जमुनाप्रसाद सुमन ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र से न्याय पंचायत औरंगाबाद को 24 नवंबर, महोली को 25 नवंबर, सतोहा को 26 नवंबर, राल को 27 नवंबर, बाटी को 28 नवंबर, उस्फार को 1 दिसंबर, जैंत को 2 दिसंबर और धनगांव को 3 दिसंबर को विंटर स्वेटर प्रदान किए जाएंगे।

Spread the love