मथुरा। वृंदावन क्षेत्र में बिजली अधिकारी बनकर कुछ लोग चेकिंग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची टीम ने इसमें से एक को पकड़ लिया। तीन भागने में सफल रहे। जूनियर इंजीनियर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कृष्ण साधक ट्रस्ट के पीछे बटाला गली रंग जी मंदिर क्षेत्र में कुछ लोग बिजली अधिकारी बनकर चेकिंग कर रहे थे। मीटर चेक कर रीडिंग एवं लोड देखा जा रहा था। अपने आप को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम का बताया गया। उपभोक्ताओं द्वारा आई कार्ड मांगा गया,लेकिन कोई दिखा नहीं सका। इसकी सूचना किसी उपभोक्ता ने बिजली विभाग को दी तो क्षेत्रीय इंजीनियर दीपक कुमार मय टीम के पहुंचे। चेकिंग कर रही फर्जी टीम में से एक को पकड़ लिया। इसमें से तीन भाग जाने में सफल रहे। दूसरे क्षेत्र के मीटर रीडर यहां चेकिंग कर अवैध वसूली कर रहे थे बताया गया। जेई दीपक ने कोतवाली वृंदावन पुलिस को तहरीर दी है। एसडीओ संदीप वाष्र्णेय ने बताया कि सुबह स्टाफ को सूचना मिली कि कुछ लोग अपने आप को बिजली विभाग की एंटी करप्शन टीम बताकर अवैध तरीके से चेकिंग कर पैसे की डिमांड की जा रही है। क्षेत्रीय जेई दीपक टीम सहित पहुंचे तो इसमें एक को पकड़ लिया। इसने अपना नाम अभिषेक बताया है। अन्य भाग जाने में सफल रहे। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस पूछताछ कर रही है।