गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के बाहर से सफेद रंग की ब्रेजा वीएक्सआई गाड़ी चोरी हो गई। जिसका नंबर UP14GA3123 हैं । इस क्षेत्र में शाम ढलते ही चोरो के हौसले बुलंद हो जाते हैं। आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर आखिर कब तक पुलिस के हाथ आएंगे।

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025,शाम 7:30 बजे अरुण वर्मा नाम का युवक मुरादनगर हनुमान मंदिर दर्शन कर प्रशाद चढ़ाने आया। मंदिर के सामने रोड़ पार अपनी गाड़ी पार्क करके मंदिर में गया । मंदिर में ज्यादा भीड़ होने के कारण युवक 1 घंटे बाद मंदिर से बाहर निकला तो देखा वहां युवक की गाड़ी नहीं खड़ी। युवक ने अपनी गाड़ी काफ़ी तलाश करने के बाद 112 पर सुचना देकर पुलिस को बुलाया और चोरी की घटना की जानकारी दी । मोके पर पहुंची पुलिस ने वहां देखा तो गाड़ी के शीशे के कांच के टुकड़े वहां जमीन पर पड़े हुए थे, जिससे यें पता चलता हैं की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर गाड़ी में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया । अब देखना यह हैं कि चोर कब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट -गाजियाबाद।