मथुरा। जिला प्रशासन मथुरा एवं डीडीएम नाबार्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस एवं शरद मेला का आयोजन बीएसए कॉलेज में किया गया। इसी अवसर पर में केनरा बैंक आरसेटी द्वारा आरसेटी बाजार का आयोजन भी किया गया। स्टालों को विधायक पूरन प्रकाश, डीएम पुलकित खरे, सीडीओ मनीष मीणा, एसएसपी शैलेश पांडेय, एलडीएम केनरा बैंक ताराचंद चावला और डीडीएम नाबार्ड सर्वेश गुप्ता आदि ने देखा। अधिकारियों ने आर सेटी द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी को सराहा एवं किए जा रहे कार्यों की सराहना की। केनरा आर सेटी से निदेशक माधव कुमार झा ने जानकारी दी।