मथुरा। विद्युत ओटीएस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ओटीएस कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में बकाएदार पंजीकरण करा रहे हैं। बरौली के गांव गड़सौली में , अड़ींग में, रावल के गांव नगला पोल में, सतोहा के सलेमपुर,पलसों गांव,मांट के हरनौल,आन्यौर के गांव पेंठा में कैंप लगे हैं। क्षेत्रीय इंजीनियर एवं कर्मचारी बकाएदारों को योजना की जानकारी देकर पंजीकरण कराने की अपील कर रहे हैं। 100 प्रतिशत ब्याज छूट की जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों द्वारा कैंपों का अपडेट लिया जा रहा है। गत दिवस फरह के गांव नगला जौहरी,रहीमपुर के दीनदयाल में,ओल में सरूरपुर,छाता के रांधेरा, पलसों के गांव मडौरा,मडौरा के गांव सुगन,पलसों उपकेन्द्र के गांव पलसों,साइड बी के रिफाइनरी के धाना तेजा, धनौता क्षेत्र, नवादा की एटीवी कॉलोनी में कैंप लगाए गए। एसडीओ औरंगाबाद सौरभ मिश्रा ने कैंप का निरीक्षण किया। कोसी एक्सईएन एनपी सिंह ने समीक्षा की।