एमएलसी के चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार

देश

——

मथुरा। जनपद में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एमएलसी स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। एमएलसी प्रत्याशी डा दिनेश वशिष्ठ व स्नातक डा मानवेन्द्र प्रताप सिंह के लिय उन्होने वोट माँगे। एक दिसम्बर को प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा। पदाधिकारियों ने कहा कि 28 नवंबर को प्रकाश फार्म हाउस पर शिक्षक सम्मेलन भी आहुत किया गया है। यह सम्मेलन 3 बजे होगा। सभी शिक्षकों से सम्मेलन में पहुंचने की अपील भी की गई । टीम ने
सम्पर्क स्थान हिंदुस्तान, मुकदम बिहारी ,ऊषा,केट,शहज़ादपूर, रेपुराजाट ,मेघपुर , बरारी आदि स्थानों पर स्थित अध्यापकों से सम्पर्क किया। इस मौके पर अजय परखम जिला मीडिया प्रभारी भाजपा व जनसम्पर्क प्रमुख संजय तरकर,एमएलसी शिक्षक संयोजक फरह व सुरेश तरकर समेलन संयोजक आदि मौजूद रहे।

Spread the love