स्थापना दिवस पर पीएनबी की विभिन्न शाखाओं में काटा गया केक, बेहतर सेवाएं देने को बैंक कर्मियों ने ली शपथ

देश

मथुरा। पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस पर विभिन्न शाखाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए। केक काटकर ग्राहकों से सुझाव एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं खाताधारकों को और बेहतर सेवाएं देने के लिए बैंक कर्मियों ने शपथ ली।

पीएनबी का बुधवार को 129 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। गोवर्धन रोड पर श्रीजी बाबा विद्यालय के नजदीक पीएनबी शाखा में मैनेजर मानिक चन्द्र,बैंक स्टाफ एसो.के सहायक मंत्री जगमोहन शर्मा सहित अन्य के द्वारा केक काटा गया। इस मौके पर सभी बैंक कर्मियों ने खाताधारकों को और बेहतर सेवाएं देने की शपथ ली। सफाई पर भी विशेष जोर दिया। खाताधारकों के साथ बैठक की और उनको बैंक योजनाओं की जानकारी देते हुए सुझाव भी मांगे गए। सौख अड्डा स्थित पीएनबी शाखा पर डिप्टी मैनेजर विकास चौहान के निर्देशन में केक काटकर खाताधारकों को मिष्ठान वितरण किया गया। गुब्बारे से सजावट की गई थी। इसके अलावा अन्य बैंक की शाखाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस पर मनोज कुमार, किशले वशिष्ठ, कमला, भगवती प्रसाद,राजकुमार, राजेश यादव, रीतेश, प्रीति सिकरवार, आंकाक्षा, सागारिका आदि बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love