कंपनी एवं जीएसटी लॉ की बारीकियों से सीए सदस्यों को कराया अवगत

टॉप न्यूज़

मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा द्वारा कंपनी लॉ एवम जीएसटी लॉ पर पांच दिवसीय सेमिनार सीरीज का शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सीए सदस्यों को कंपनी लॉ एवम जीएसटी लॉ की बारीकियों से अवगत कराना है तथा मेंबर्स की जानकारी को अपडेट करना है जिससे की वह अपने दायित्व को ओर ज्यादा सतर्कता से निभा सके । सेमिनार के पहले दिन आगरा के सीए सौरभ नारायण सक्सेना ने सभी को कंपनी इनकॉरपोरेशन एवम कंप्लायंसेज के उपयोग में आने वाले विभिन्न फॉम्र्स की जानकारी दी एवम सदस्यों को इनकॉरपोरशन में आने वाली समस्याओं के समाधान बताए। सेमनार के दूसरे वक्ता सुनील कुमार ने सीए सदस्यों को जीएसटी में ई इनवॉइसिंग की जानकारी दी एवं उसमे आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।  अध्यक्षता करते हुए सीए शाखा के अध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल ने आगामी माह में  आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी सीए सदस्यों से साझा की। संचालन सीए नितिन वाष्र्णेय ने तथा  शाखा सचिव राहुल चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए नंद किशोर अग्रवाल, सीए पुनीत अग्रवाल, सीए रवि अग्रवाल, सीए प्रियनशुल अग्रवाल, सीए आशीष बंसल, सीए वरुण शर्मा, सीए पीयूष गोयल, सीए गौरव गुप्ता, सीए यादवेंद्र कृष्ण आदि उपस्थित रहे ।
वाइस प्रेसिडेंट अनिकेत  22 को आएंगे
मथुरा। सीए मुकुल शर्मा ने बताया की आगामी 22 मई को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट सीए अनिकेत तलाती , सेंटल काउंसिल मेंबर सीए अनुज गोयल एवम रीजनल काउंसिल के अध्यक्ष सीए अतुल मेहरोत्रा का मथुरा ब्रांच की सेमिनार में उपस्थित होने का कार्यक्रम है। सीए रोहित कपूर ने बताया की इस सीरीज का अगला सेशन 28 मई को आयोजित किया जाएगा।  

Spread the love