बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से व्यापारी की मौत, लोगों ने किया थाने का घेराव

ब्रेकिंग न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। हाईवे पर केडी मेडिकल के पास बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक व्यापारी को गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश भाग निकले जबकि घायल व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। व्यापारी की मौत की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग कोसी थाने पर एकत्र हो गए।

शुक्रवार और शनिवार की रात करीब 12:15 बजे केडी मेडिकल कॉलेज के समीप लगे बैरियर पर बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में 28 वर्षीय नाजिम निवासी जमालगढ़ थाना पुन्हाना, मेवात, हरियाणा की मौत हो गई।
इस संबंध में कोसी थाने में छाता सीओ जगदीश कालीरमन ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि इसमें एक दूसरी कहानी थी। मुकदमे में दर्ज कराया गया है कि कोटवन बॉर्डर पर सीओ छाता वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक टाटा सुमो गाड़ी तेजी से होकर गुजरी। उनके पीछे पल्सर पर सवार तो अन्य लोग भी तेजी से निकले। एक अन्य इको गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि टाटा सुमो का पीछा मोटरसाइकिल सवार बदमाश कर रहे हैं इस सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ छाता ने दोनों गाड़ियों का पीछा किया। केडी मेडिकल के समीप बैरियर लगा होने के कारण वहां कई गाड़ियां खड़ी थी। जब टाटा सुमो रुकी तो स्वच्छता अपनी गाड़ी से उतर कर सूमो की और गए। इसी बीच बाइक सवार व्यक्तियों में से पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने गोली चला दी। इस पर सीओ छाता वापस अपनी गाड़ी की ओर दौड़े। तभी गोली चलाने वाले व्यक्ति ने दूसरा फायर पुलिस की ओर कर दिया। इस पर सीओ ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग हो तो देख बाइक सवार भाग निकले बाद में जब सीओ ने सुमो गाड़ी के समीप जाकर देखा तो उसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था। उस व्यक्ति को सीओ ने उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। उपचार के दौरान उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
मुकदमे में सीओ छाता ने अवगत कराया है कि संभवतः बाइक सवार बदमाश टाटा सूमो सवार लोगों को लूटने या मारने के लिए आए थे।

Spread the love