दिल्ली/लखनऊ/मथुरा। आयकर विभाग के निशाने पर कुछ बड़े कारोबारी, बिल्डर और उद्योगपति हैं। विभाग द्वारा इनके रिकार्ड चेक किए जा रहे। बताया जा रहा है कि किसी न किसी माध्यम से यह लोग टैक्स चोरी कर रहे हैं। इसमें बिल्डर आगे हैं।
सूत्रों का कहना है कि कुछ बिल्डर प्लॉट,फ्लैट आदि बेचकर ग्राहक से निर्धारित राशि ले रहे हैं। कुछ राशि इसमें नंबर एक यानि लिखा पढ़ी में ली जा रही है और शेष राशि नंबर दो यानि नगद राशि ली जा रही है। पहले नगद राशि लेने के बाद आगे की लिखापढ़ी की जाती है। इससे करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी किया जा रहा है। खरीददारों का कहना है कि सर्किल रेट के अनुसार नंबर की राशि एवं जगह की कीमत के अनुसार नंबर दो में नगद राशि दी जा रही है। इसी प्रकार कुछ कारोबारी भी गुणा भाग कर टैक्स चोरी कर रहे हैं। इधर आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस पर नजर है। रिकार्ड एवं जानकारी कर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।