प्रतिभावान ग्रामीण बच्चों का कैरियर संवार रहा ब्रज धरा फाउंडेशन 

बृज दर्शन

बलदेव के कासिमपुर में स्व हरी सिंह और स्व लहर कौर की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के श्रेष्ठ बालक-बालिकाओं का सम्मान

दिल्ली एलजी के सचिव सुरेन्द्र सिंह आईएएस और राजस्जिथान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

मथुरा। उप राज्यपाल (दिल्ली) के सचिव सुरेन्द्र सिंह आईएएस और उनके अग्रज राजस्थान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिकरवार ने अपने गांव सैदपुर (कासिमपुर) व आसपास के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को उपहार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इन बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाया था।

आईएएस श्री सुरेन्द्र सिंह के पिता स्व. हरी सिंह जी और माता स्व. लहर कौर की स्मृति में स्थापित ‘ब्रज धरा फाउंडेशन’ द्वारा सैदपुर में ये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करायी थी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बच्चों के नामों की घोषणा की गयी।

इस अवसर पर आईएएस सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हर बच्चे को पढ़ाई के दौरान ही एक लक्ष्य साधना होगा। उस लक्ष्य पर चलकर ही सरकारी सेवा में बड़े पद पर पहुंचा जा सकता है। अपने स्वर्गीय माता-पिता का उदाहरण देते हुए श्री सिंह ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के कैरियर पर शुरु से ही ध्यान दें, उन्हे लक्ष्य सौंपे। बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। गांव की लाइब्रेरी में आकर वे वाचनालय में स्टडी करें। 

राजस्थान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने ग्रामीण बच्चों को कैरियर बनाने के लिए अनेक उपयोगी सुझाव दिए। प्राचार्य बच्चू सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण जैसे सामाजिक कार्यों में रुचि लेने को प्रोत्साहित किया। सम्मान समारोह के आयोजक दीपक सिकरवार ने बताया कि “स्व हरी सिंह व स्व लहर कौर स्मृति पुस्तकालय” में अध्ययन कर गांव सैदपुर के दो युवक सरकारी सर्विस में उच्च पदों पर पहुंच गए हैं। कई और बच्चे मंजिल पाने के लक्ष्य पर चल रहे हैं।

कार्यक्रम में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि स्व हरि सिंह जी की स्मृति में पुस्तकालय स्थापना के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। आगे बढ़ने के लिए ग्रामीण बच्चे पुस्तक अध्ययन में रुचि लें और मोबाइल से दूर रहें। गांव के सुरेन्द्र और जितेंद्र सिंह की तरह बड़े अफसर बनने का सपना देखें। कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे को फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर रामेश्वर सिंह, संजय सिंह परीक्षा प्रभारी, जितेंद्र सिंह व्यवस्थापक, महेश सिकरवार, अनिंद्र सिंह, नीरज प्रधान, राधाबल्लव व विनोद सिकरवार आदि की अहम भूमिका रही।

Spread the love