उत्तराखंड राजभवन में बृज संस्कृति का खूब बजा डंका

देश

-यहां ब्रज के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया

वृंदावन। उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित वसन्तोत्सव में ब्रज के वीणा म्यूजिकल ग्रूप के संचालक ब्रजेश कुमार गिरी के साथी कलाकारों ने मयूर नृत्य, दीपक नृत्य व ब्रज की प्रसिद्ध लट्ठामार होली व फूल होली का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें सम्पूर्ण राजभवन का माहौल ब्रज की होली मय हो गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रज होली के दर्शन कर रही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य व प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सचिव राजभवन, निर्देशक उधान एवं खाद्य विभाग, सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण उत्तराखंड शासन व वृंदावन के युवा पार्षद रसिकवल्लभ नागार्च उपस्थिति थे। वसंतोत्सव के पावन महोत्सव में ब्रज के फूल बँगले के दर्शन भी राजभवन में आकर्षण का केंद्र रहा । ब्रज के माने हुए फूल बँगले के कलाकार श्री जुगल किशोर, भरतकिशोर,पूरन किशोर शर्मा व सुधीर शर्मा द्वारा फूलबंगला व केले का विशेष कार्य किया गया। इसमें विशेष रूप से केले से बने शिवलिंग ने उत्तराखंड राजभवन में सभी को आकर्षित कर दिया । इस मौके पर मथुरा वृन्दावन नगर निगम के युवा पार्षद सांझी कलाकार रसिकवल्लभ नागार्च द्वारा जल साँझी का प्रदर्शन भी किया गया जिसे देख कर माननीय राज्यपाल बेबिरानी मौर्य व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने काफ़ी प्रशंसा की । इस कार्यक्रम के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें ब्रज के कलाकारों को प्रस्त्ति पत्र देकर महामहिम राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।

Spread the love