मथुरा। ब्रजभूमि के चर्चित समाजसेवी और व्यापारी हित की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अनिल अग्रवाल नोंहझील वालों को समाज के अंतिम जन की सच्ची सेवा करने और कमजोर वंचितों के अधिकारों की जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए देश की राजधानी दिल्ली के डाक्टर अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में महान संत सद्गुरु कबीर जी के 506वे महापरिनिर्वाण महोत्सव पर अखिल भारतीय कबीर मठ सतगुरु आश्रम सेवा , बड़ी खाटू ,नागौर,राजस्थान द्वारा आयोजित भव्य आयोजन में कबीर कोहनूर पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
देश के चर्चित संत कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णन ने समाजसेवी अनिल अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ समाज सेवी श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय कबीर कोहनूर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे देश में निस्वार्थ सेवा करने वाले विशिष्ट चयनित 100 समाज सेवी महानुभावों को उनकी सामाजिक सेवा और विशिष्ट अंतिम जनसेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कबीर समाधि स्थल मगहर के पीठाधीश्वर आचार्य श्री विचार सागर जी,भारत भूषण महंत डॉक्टर महंत नानक दास जी महाराज,लंदन ऑर्गनाइजेशन ऑफ स्किल डेवलपमेंट की डायरेक्टर डाक्टर परिन सोमानी, वेद विद्या शोध संस्थान, कुरुक्षेत्र हरियाणा के अध्यक्ष स्वामी श्री सम्पूर्णानन्द सरस्वती जी महाराज,बावलिया बाबा प्रकाशदास जी महाराज, श्री दिगंबर जैन महा समिति भारत के अध्यक्ष और देश के दिग्गज उधोग पति डाक्टर महेंद्र जैन जी,महंत रमैया दास जी देवरी धाम,जोधपुर,संत समिति दिल्ली के महामंत्री महामंडलेश्वर संत नवल किशोर दास जी,भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर डाक्टर भूषण दीवान, आचार्य स्वामी पंकज कृष्ण जी महाराज दिल्ली प्रान्त संस्कृति प्रमुख, डी आर रेवाला ,आई आर एस,महंत नरेंद्र दास जी, बेबीस्टोन बाइबिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जिम्बाब्वे के मानद कुलपति डाक्टर सौरभ पांडेय, और राष्ट्रीय ओज कवि और चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर अभिषेक कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
देश के भिन्न भिन्न प्रान्त और स्थानों से पधारे विलक्षण दिव्य और समर्पित प्रतिभाओं के धनी विद्वान, समाजसेवी और विशिष्ठ अतिथि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
समाजसेवी अनिल अग्रवाल को उक्त पुरुस्कार मिलने पर साहिल अग्रवाल, दीपक गोस्वामी ,जगत नारायण अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।