सीए इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की सेमिनार में सरकार और व्यापारियों के साझा हितों पर मंथन

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। सीए इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की मथुरा शाखा और इंस्टिट्यूट की एमएसएमइ स्टार्ट अप समिति ने एक स्थानीय होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि सेंट्रल कौंसिल मेम्बर सीए अनुज गोयल उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सरकार सीए प्रोफेशन को देश के विकास में पार्टनर और धुरी मानती है और हमे सरकार और व्यापारी दोनों वर्गों को संतुष्ट करके चलना होगा, जबकि मुख्य वक्ता सीए गिरीश आहूजा ने बजट पर और इनकम टैक्स की बारीकियों के बारे मे बड़े विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को यह बताया कि अब समय व्यापार करने से पहले उसके हर पहलू और हर स्टेप को बारीकी से वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह करके ही आगे बढ़ाना चाहिए। ताकि व्यापार सरकार द्वारा निर्धारित हर प्रकार के कानून का पालन कर बिना व्यवधान के तरक्की करता रहे।

इस अवसर पर मथुरा शाखा के अध्यक्ष सीए संजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल , सचिव एब कोषाध्यक्ष सीए सुनंदना खंडेलवाल सिकासा अध्यक्ष सीए जितेन्द्र चतुर्वेदी , कार्यकारी सदस्य सीए राजकुमार अग्रवाल , सीए मुरली मनोहर अग्रवाल सीए केशव अग्रवाल , सीए कुलदीप अरोरा , सीए बी .बी अग्रवाल , सीए राजेश गुप्ता, सीए कृष्ण कुमार अग्रवाल, सीए अश्वनी खंडेलवाल , सीए हरिमोहन अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, सीए नितिन अग्रवाल , सीए अमित कुमार अग्रवाल ,सीए अभिषेक गर्ग , सीए आलोक नागर , सीए राम सारस्वत और सीए प्रतीक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love