रिफाइनरी के फ्लावर शो में ब्रह्माकुमारी संस्था ने लगाया अमृत महोत्सव शिविर

मथुरा समाचार

-फूलों की मनमोहक छटा देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

मथुरा। रिफाइनरी नगर के फ्लावर शो में ब्रह्माकुमारी संस्था ने पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और रिफाइनरी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। फूलों की मनमोहक छटा देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक। ब्रम्हाकुमारी की आजादी का अमृत महोत्सव (ग्रीन इंडिया मिशन) आकर्षण का केंद्र रही।
उत्कृष्ट पौधों और लान के रखरखाव की हुई प्रतियोगिताएं पूरे मथुरा और वृन्दावन से बड़ी संख्या मे प्रक्रति प्रेमी सम्मिलित हुए।
मथुरा रिफाइनरी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशीस कुमार माइत्ती ने ब्रह्माकुमारी के प्रयासो को सराहा
इंडियन ऑइल कार्पोरेशन की इकाई मथुरा रिफ़ाइनरी नगर में  36 वें  फ्लावर शो महोत्सव का आयोजन दिनांक 19 फरवरी को सम्पन्न हुआ। जिसमें 500 से भी अधिक प्रजातियों के पुष्प प्रदर्शित किए गए थे.इसमें 8000 से भी अधिक गमले और 240से भी अधिक सजावटी पेड़ो की प्रजातियां प्रदर्शित की गई. फ्लावर शो में सजावटी कार, डॉलफिन बटरफ़्लाइ,  स्वागत गेट, फूलों से सजा कृत्रिम पुल और फ्लावर झूला दर्शकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे .  ब्रह्माकुमारी संस्था ने आजादी का अमृत महोत्सव (ग्रीन इंडिया मिशन) मे लोगो को पर्यावरण सुरछा के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए पर्यावरण से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई ।  प्रदर्शनी में बैनर व पोस्टर के माध्यम से लोगों को पर्यावरण सुरछा के प्रति जागरूक किया गया।
स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा दीदी ने बताया कि  ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे विश्व मे पर्यावरण सुरछा के लिए सेमिनार और ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से सभी को जागरूक करती रही है .इसके साथ ही संस्था पेंड लगाने ,जैविक खेती,पानी बचाओ,ऊर्जा बचाओ आदि अभियान चलाती रहती है। संस्था ने अमृत महोत्सव मे ऐसे 75 पर्यावरण आयोजनों का संकल्प लिया है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मथुरा रिफ़ाइनरी के कार्यकारी निदेशक श्री आशीस कुमार माइत्ती ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर वृंदा क्लब की अध्यक्षा एमआरएस माइत्ती, सी जी ऍम  श्री देबजीत गोगई, पी टी सोलंकी,अजय कैला,पी के सिन्हा ,ऑफिसर एसोसिएशन के सी इ सी  रविंद्र यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ,स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा और मथुरा रिफायनरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love