मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा दोदिवसीय होलीगेट मण्डल प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ अग्रवाल धर्मशाला, होलीगेट चौराहा पर हुआ। प्रशिक्षण का समापन 28 अक्टूबर को होगा।
उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में आये महानगर महामंत्री राजू यादव ने भाजपा के इतिहास और उसके विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास गौरवशाली है। दो लोकसभा सदस्यों से आज हमने सदन के पूर्ण बहुमत को हासिल किया है।
होली गेट मण्डल अध्यक्ष लोकेश तायल ने कहा कि इस शिविर के आयोजन से कार्यकर्ताओं को पार्टी के विषय में नवीन जानकारियां प्रदान की जाएंगी। कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन का प्रमुख अंग है।
शिविर के द्वितीय सत्र में भाजपा आई. टी. प्रमुख राघव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को उनके व्यक्तित्व विकास के आवश्यक बातों को बताया।
तृतीय सत्र में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वृंदावन नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गौतम ने कहा सन 2014 के बाद भारत की राजनीति में आए बदलाव और हमारे दायित्व विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर राजनीति को समझना होगा।
चतुर्थ सत्र में महानगर के मंत्री अनिल अनिल मालवीय ने कहा कि आज दुनिया में हमारी संस्कृति की एक अलग पहचान है जो कि हमारे कार्यकर्ताओं की लगन से है।
पंचम संत्र में विचार व्यक्त करते हुए पूर्व जिला महामंत्री मुकेश खंडेलवाल भाजपा के विचार परिवार पर अपने उदगार विचार व्यक्त करते हुुऐ कहा कि भाजपा के कुल 31 विचार परिवार है, जो पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करती है।
इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।
शिविर के प्रथम दिवस का संचालन महामंत्री विजय शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन शिविर संयोजक कृष्णमणि सूबेदार ने किया।
शिविर में शिविर का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। शिविर में लोकेश तायल, मदन मोहन श्रीवास्तव, मुकेश गौतम, मुकेश खण्डेलवाल, अनिल मालवीय, हेमंत अग्रवाल, राजेंद्र पटेल, योगेश आभा, विष्णु अग्रवाल, राजेश पिंटू, विजय शर्मा, कृष्णमणि सूबेदार, यशराज चतुर्वेदी, लक्ष्मण पाल, दीपक गोला, विवेक शर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, ललित अग्रवाल, कुंज विहारी भारद्वाज, धर्मेंद्र चौधरी, प्रीति अग्रवाल, शरद चतुर्वेदी, राघव अग्रवाल , नितिन चतुर्वेदी, संजय हरियाणा, अनिल गोला आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।