भाजपाइयों ने भाजपा का 41 वां स्थापना दिवस मनाया

देश

मथुरा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर जिला महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी की रीति नीतियों पर चलने का संकल्प लिया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी में सबसे बड़ा देश है प्रधानमंत्री ने कहा कि 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं की सेवा कैसे की जा सकती है कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है आज देश के हर राज्य जिले में पार्टी के लिए कई पीढ़ियों ने काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जो बीजेपी के घोर विरोधी हैं उनका भी हम सम्मान करते हैं पद्य पुरस्कार से लेकर हमारी सरकार ने जो काम किया है वह ऐतिहासिक है। भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में पार्टी की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने खून पसीने से खींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने में सभी महापुरुषों को नमन करता हूं राष्ट्रवादी विचारधारा अंत्योदय के सिद्धांत व मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम द्विवेदी ने कहा कि 6 तारीख से 14 तक पार्टी के प्रोग्राम हर मंडल पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें पार्टी की रीति नीति और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुचाने का काम किया जाएगा
होली गेटपर भाजपा की स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली गेट पर मिठाई बांटी और एक दूसरे को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर
भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री राजू यादव, राजवीर चौधरी, उपाध्यक्ष सुलतान सिंह तरकर, ज्ञानेन्द्र राणा, चन्द्रपाल कुंतल, सुरेंद्र निषाद, गजेंद्र चौधरी, महानगर मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी, कमला प्रसाद शर्मा, रामपाल सिंह भंतू, अनिल खण्डेलवाल, राजपाल चौधरी, नीरु सक्सेना, नितिन शर्मा, महल राठौर, मंयक चतुर्वेदी, धीरज शर्मा, राजेंद्र पटेल, राधव अग्रवाल, अजय परखम, विक्की वाल्मीकि, गोपाल, ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love