मथुरा। भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा है कि हम भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता नेता बनेगा। भाजपा कार्यकर्ता हर निकाय का यहां तक कि रामलीला और गणेश उत्सव तक का चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस तरह तैयार करना है कि वे नेतृत्व की बागडोर संभाल सके। इसके लिए 5 साल का रोडमैप तैयार किया गया है।
संपूर्ण उत्तर प्रदेश में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण बर्ग अभियान के तहत शनिवार को महानगर के कृष्णा नगर मंडल में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल का आना हुआ।
प्रशिक्षण वर्ग में बोलते हुए सुनील बंसल ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन परोपकारी नीतियों की चर्चा की।
सुनील बंसल जी ने कहा कि संपूर्ण देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कार्य प्रारंभ किया है तब से अब तक देश की जनता के हित में 200 से ऊपर जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है जहां एक तरफ हमने भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए सेना को खुले हाथों छूट दी वहीं दूसरी ओर हमने किसान सम्मान योजना, आदर्श गांव योजना, मुद्रा योजना ,गरीबों के लिए जनधन खाता, राशन कार्ड ,अटल पेंशन योजना, जन औषधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू किया ।
देश को और आगे उन्नति पर ले जाने के लिए जीएसटी के साथ-साथ डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, गांव में ग्राम सिंचाई योजना के साथ-साथ सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मिट्टी स्वास्थ्य योजनाओं जैसे किसानों के हित की योजनाओं को लागू की। संपूर्ण देश में जब से भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में बागडोर संभाली है तब से खुशहाली और मजबूती की ओर देश आगे बढ़ रहा है
जहां आज नरेंद्र मोदी के हाथों देश की सीमाएं सुरक्षित हैं किसान खुशहाल है नौजवान और छात्रों को रोजगार की नई असीम संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कृत संकल्प है।
इसके पूर्व सुनील बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्रपट पर माल्यार्पण के साथ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने की साथ में वर्ग संयोजक महामंत्री प्रदीप गोस्वामी नागेंद्र सिकरवार, राजू यादव मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा संतराम शर्मा मौजूद थे। धर्मेश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।