घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी भाजपा

टॉप न्यूज़

निकाय चुनाव की योजना के लिए भाजपा महानगर की बैठक

निगम के सभी 70 वार्ड जीतेंगे – रामनरेश अग्निहोत्री

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। चुनावी रूपरेखा बनाने के लिए महानगर की बैठक जिला कार्यालय पर शनिवार को आयोजित की गयी। बैठक का शुभारंभ मुख्यवक्ता महानगर निकाय प्रभारी रामनरेश अग्निहोत्री के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह निकाय चुनाव 2024 लोकसभा का सेमीफइनल है। केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से गुजरता है इसलिए भाजपा पुनः पूरे प्रदेश में बड़ी उपस्थित दर्ज करवाएगी। अग्निहोत्री ने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी का विकास सरकार की प्राथमिकता है इसलिए मथुरा महानगर के निगम और पंचायत से लेकर सभी वार्डों में भाजपा का परचम होगा।

महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जो रूपरेखा बनाई गयी है कार्यकर्ताओं को उस से अवगत कराने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से लेकर बूथ प्रबंधन तक कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि 28 अक्टूबर से कार्यकर्ता घर घर जाकर जनसम्पर्क करेंगे।

उप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और मथुरा निकाय संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं से चुनावों के लिए कमर कसने का अनुरोध करते हुए कहा कि हम अपनी सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों और उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जायेंगे और हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता हमें फिर से आशीर्वाद देगी।

बैठक में विधायक श्रीकांत शर्मा, ठा मेघश्याम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, महापौर मुकेश आर्यबंधु, महानगर प्रभारी अनिल चौधरी, चुनाव सह प्रभारी महेश गुप्ता, महानगर महामंत्री राजू यादव, सुनील चतुर्वेदी, प्रमोद बंसल, जनार्दन शर्मा, हीरा सिंह कुंतल, विनोद चौधरी, चंद्रपाल कुंतल, श्याम चतुर्वेदी, मूलचंद गर्ग, योगेंद्र चतुर्वेदी, संजय शर्मा, चिंताहरण चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, गोपाला चतुर्वेदी, श्याम सिंघल, दीपांकर भाटिया, मलय राठौर, सुरभि अग्रवाल, लोकेश तायल, विनीत शर्मा, लवांशु वर्मा, विक्रम मुद्गल, कौशल बंसल, राजेंद्र पटेल, हनुमान पहलवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।

   
Spread the love