मथुरा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा बड़े स्तर पर उत्सव मनाने जा रही है। उसी क्रम में पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने की। वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कार्यक्रमों की यह श्रृंखला 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगी। वहीं उन्होंने बताया
25-26 मार्च को जिला और विधानसभा स्तर पर पत्रकार वार्ता आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, स्थानीय विधायक और जिला प्रभारी भाग लेंगे।हर मंडल में लगेंगे लाभार्थी मेले सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लाभार्थी मेले आयोजित किए जाएंगे। इनमें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्टॉल, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
28 से 30 मार्च: घर-घर संपर्क अभियान
इस दौरान 200 वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को एक शक्ति केंद्र या तीन गांव की जिम्मेदारी दी जाएगी। वही मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कार्यक्रम के संयोजक संजय शर्मा एवं सह संयोजक कुंज बिहारी चतुर्वेदी होंगे वहीं जानकारी देते हुए कार्यक्रम सहसंयोजक कुंज बिहारी चतुर्वेदी ने बताया 6अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस पर बड़े कार्यक्रम करेंगी वहीं उन्होंने बताया भाजपा 6 अप्रैल को हर बूथ पर बैठक करेगी, जिसमें सरकार के 8 साल के कार्यों पर चर्चा होगी। हर विधानसभा में विकास गोष्ठी आयोजित होगी। युवा मोर्चा बाइक रैली निकालकर प्रमुख परियोजनाओं का दौरा करेगा।प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और महिला मोर्चा का अभियान जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा, जिसमें बुद्धिजीवी और समाजसेवी भाग लेंगे। वहीं, महिला मोर्चा की टीम लाभार्थी महिलाओं से घर-घर संपर्क करेगी।कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां
वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा कि 8 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। बैठक का संचालन जिला मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी ने किया।
इस मौके पर बैठक में सुल्तान सिंह तरकर, सुनील चतुर्वेदी, हरिओम शर्मा, हेमंत अग्रवाल, ज्ञानेंद्र राणा, चन्द्रपाल कुन्तल, रामकिशन पाठक, अवधेश उपाध्याय, विनीत शर्मा, नीरु सक्सेना, अंकुर अग्रवाल, पूजा चौधरी, ठा. सुरेन्द्र सिंह, मनोज सौनोंठ, दीपक गोला।