मथुरा। बल्देव के विधायक पूरन प्रकाश ने विधायक निधि से डिजीटल एक्सरे मशीन एवं अन्य उपकरण मास्क सनेटाइज स्प्रे मशीन की खरीद के लिए उपलब्ध कराई गई 50 लाख रुपये की धनराशि के दुरुपयोग के मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और रिपोर्ट दर्ज की मांग प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, उप्र शासन से मांग की है।
कोरोना काल में बल्देव के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कोविड काल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 50 लाख की विधायक निधि से डिजीटल एक्सरे मशीन एवं अन्य उपकरण मास्क सनेटाइज स्प्रे मशीन लगवाये जाने धनराशि उपलब्ध कराई गयी थी।
इस बारे में शुक्रवार को विधायक ने बताया है कि उन्होंने लोकार्पण/निरीक्षण किया तो सरकारी धनराशि/विधायक निधि का दुरूपयोग तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी की मिलीभगत तथा अपेक्षा/मानकों के विपरीत मनमानी तरीके से क्रियान्वित करने का पता चला। जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, उप्र शासन एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, उप्र शासन को जांच कराने का अनुरोध किया। शासन द्वारा आयुक्त, आगरा मंडल आगरा, तत्कालीन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित समिति से जांच कराई गयी। जांच कमेटी ने तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सरकारी धनराशि का दुरूपयोग व मानकता के विपरीत कार्य करने का दोषी पाया। विधायक ने यह भी कहा कि अभी तक सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी है, जिससे सरकार और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो रही है। विधायक ने यह भी बताया है कि विभाग के कुछ अधिकारी इस प्रकरण की पुनः जांच के नाम पर लीपा पोती करना चाहते है।
प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में विधायक ने मांग की है कि उक्त प्रकरण की जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के अलावा रिपोर्ट दर्ज कराई जाए और पुनः जांच के नाम पर कोई भी पूर्व जांच की पत्रावली कहीं भी न जाये, यह सुनिश्चित कराया जाए।