सरकार की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाएंगे कार्यकर्ता
मथुरा। केंद्रीय मंत्री एवं उप्र भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। टिकट वितरण में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी प्रत्याशी से बड़े प्रदेश स्तरीय मुद्दे हैं, जिनके आधार पर विधानसभा चुनाव लड़ा जाना है।
उप्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है। भाजपा चुनाव कार्यालय मुकुंद वाटिका पर जिला और महानगर चुनाव प्रबंधन समिति, संचालन समिति एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की शनिवार को एक अहम बैठक की गई। जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं उप्र भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी भी मौजुद रहे। चुनाव संचालन समिति में भाजपा सरकार के पक्ष में उपलब्धियां और चुनाव जीतने पर योजना बनाई गई। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ता जनसंपर्क और सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाएं जनता को बताएं। उन्होंने कहा कि हम कोविड की विशेष परिस्थितियों में चुनाव लड़ रहे हैं। डिजिटल मध्यम से सभी कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को अधिक से अधिक शेयर करें। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग, दलित और समाज के प्रबुद्धजनों से जनसंपर्क करें। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए घर घर जाकर संपर्क कर मतदान के लिए जागरूक करें। मथुरा जिले की पांचों सीटों पर कमल खिलेगा।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि लखनऊ में कई बैठकों के बाद अब हर जिले में भाजपा चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति की बैठक की जा रही हैं। उसी के तहत आज मथुरा जिले की सभी पांच विधानसभाओं की बैठक में अब तक तय कार्यक्रम व अभियानों की समीक्षा गई। चुनाव को लेकर आगे के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श के साथ वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार रणनीति पर चर्चा की गई है।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के उप्र चुनाव सह प्रभारी अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर संयोजक राजू यादव, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजवीर सिंह, मुकेश खंडेलवाल, नवीन मित्तल, रविकांत गर्ग, योगेंद्र चतुर्वेदी, विनोद अग्रवाल, राधाकृष्ण पाठक, रविंद्र पांडेय, मुकेश वार्ष्णेय, भुवन भूषण कमल, नरेंद्र सैनी, हेमंत अग्रवाल, रामकिशन पाठक, राजेश गुप्ता, सुरभि अग्रवाल, संजय लवानिया, गजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र निषाद, दीपांकर भाटिया, राघव अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन महानगर महामंत्री सुनील चतुर्वेदी ने किया।