16 वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी 1,76,664 वोटों से आगे

टॉप न्यूज़

मथुरा। मथुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए जारी मतगणना में भाजपा सांसद हेमा मालिनी जीत की ओर अग्रसर हो रही हैं। वह अपने प्रतिद्वंदियों से आगे बढ़ रही हैं।
पहले राउंड हेमा मालिनी को 16520 कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर को 7979 और बसपा से सुरेश सिंह को 6355 मत मिले। दूसरे राउंड में भाजपा को 34946, कांग्रेस को 13530, बसपा को 11073 मत मिले हैं। तीसरे राउंड में भाजपा को 53315, कांग्रेस को 20536 और बसपा को 16118 मत मिले हैं। इस तरह तीन राउंड में भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर से 32579 मतों से आगे हैं।
9 वें राउंड में भाजपा को160836 , कांग्रेस को 58269 , बसपा को53613 , 10 वे राउंड में भाजपा को 177543, कांग्रेस को 61766, बसपा को 60704, 11 वें राउंड में भापजा को 195581, कांग्रेस को 67311 , बसपा को 68250 और 12 वें राउंड में भाजपा 210756 को , कांग्रेस को75816 , बसपा को 75068 मत मिले हैं।

16 वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी 1,76,664 वोटो से आगे है।

Spread the love