फूलबंगला और इत्रों की सुगंध से माहौल हुआ सुहाना
प्रभात फेरी के बाद ठाकुर का हुआ अभिषेक पूजन
हाथरस। ब्रज की द्वार देहरी रस की नगरी हाथरस के रुई की मंडी स्थित ठा. कन्हैयालाल जी महाराज के 11 दिवसीय वार्षिकोत्सव में मंगलवार को छप्पन भोग व फूलबंगला की धूम रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगला आरती से हुई। इसके बाद मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। जो रुई की मंडी से गली सीकनापान चौराहा, नजिहाई बाजार, चौक सर्राफ, लोहट बाजार, सादाबाद गेट तिराहे आदि स्थानों से होते होते हुए ठा. कन्हैयालाल जी महाराज मंदिर पर पहुंच संपंन्न हुई। फिर मंदिर में बधाई गायन में हुए भजन-कीर्तन में भक्त जमकर झूमें। इसके बाद ठा.कन्हैयालाल जी महाराज का सेवायत योगेश मिश्र, चेतन पंडित, लक्की पंडित आदि के द्वारा अभिषेक पूजन किया गया। शाम को भगवान ठा. श्री कन्हैयालाल जी महाराज के भव्य और आलौकिक छप्पन भोग व फूलबंगला श्रृंगार सजाये गये। देर रात तक चले उत्सव में भोग प्रसादी का भी वितरण होता रहा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रकाशचंद्र, राजीव बौहरे, देवेश बौहरे, महेश चंद्र, कालीचरण, अमित गोयल, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, देव शर्मा, अभी वार्ष्णेय, अनुप वार्ष्णेय, रिंकू लाला घी वाले, वैभव कौशिक, आलोक सर्राफ, सोनपाल वर्मा, सुनील दीक्षित, अनिल वार्ष्णेय व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।