मथुरा से बड़ी खबर: बीएसए का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, विभागीय कर्मियों से जुड़ा है पूरा मामला

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का बाबू रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे प्रकरण में बीएसए आफिस से हटाया गया संविदा कम्प्यूटर आपरेटर धर्मेंद्र कुमार और उसका पिता विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मी रामेश्वर सिंह तथा कुछ दिन पहले बीएसए कक्ष में मारपीट से जुड़ा लिपिक ब्रज राज सिंह शामिल है। इस मामले में विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामेश्वर सिंह को लेकर पुत्र धर्मेंद्र कुमार (हटाया गया संविदा कंप्यूटर आपरेटर) से ब्रज राज सिंह द्वारा बीएसए के नाम रिश्वत मांगने का आरोप है।

बुधवार को सुबह करीब 9.30 बजे
मथुरा में स्टेट बैंक चौराहा से लिपिक ब्रज राज सिंह को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम ने बाबू को पूर्व संविदा कर्मी धर्मेंद्र सिंह से बीएसए के नाम से 25 रुपए रिश्वत लेते हुए दबोचा है। बाबू में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। 25 हजार की रिश्वत देकर एंटीकरप्शन टीम से बाबू ब्रज राज को गिरफ्तार कराया है। एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार बाबू को लेकर थाना रिफाइनरी ले पहुंची है। इस पूरे प्रकरण को लेकर विभागीय कर्मचारियों में तरह तरह की चर्चा है।

Spread the love