बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 551 जगह मारे छापे, 50 स्थानों पर पकड़ी चोरी

ब्रेकिंग न्यूज़


मथुरा। बिजली विभाग ने गत रात्रि बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर चोरी पकड़ी। 551 स्थानों पर चेकिंग की गई। यह अभियान शहर एवं देहात के अधिकतर क्षेत्रों में चलाया गया। चीफ इंजीनियर मथुरा जोन एसके जैन के निर्देशन में एसई विजय मोहन खेड़ा,एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन,एसडीओ सचिन द्विवेदी,एसडीओ अरविंद कुमार ने राया डिवीजन क्षेत्र में चेकिंग की। इंजीनियर अपनी-अपनी टीम सहित मौजूद रहे। वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की और अवैध केबलों को उतारा गया। कोसी के छाता में एसई प्रभाकर पांडेय ने एक्सईएन दिनेश यादवेन्दु एवं अन्य इंजीनियरों के साथ रेस्टोरेंट एवं फैमिली ढाबा चेक किए। एक्सईएन प्रथम गौरव कुमार,एसडीओ नवनीत सिंह ने साइड बी क्षेत्र में, एसडीओ वृंदावन संदीप वाष्र्णेय ने वृंदावन में , मसानी क्षेत्र में एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत, एक्सईएन अनिल कुमार पाल,एसडीओ मानवेन्द्र गौतम ने,बरसाना में एसडीओ राहुल चौरसिया के निर्देशन में टीम ने चेकिंग की। एसडीओ नौहझील समर्थ श्रीवास्तव ने नौहझील क्षेत्र में एवं एक्सईएन गोवर्धन वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में टीम ने गोवर्धन में कॉमार्शियल एवं अन्य कनेक्शन चेक किए। एसडीओ रिषभ शर्मा ने टीम सहित मंडी चौराहा क्षेत्र में अभियान चलाया।चीफ इंजीनियर एसके जैन के अनुसार अभियान जारी रहेगा उपभोक्ताओं को और बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान में 551 कनेक्शन टीमों ने चेक किए|

Spread the love