कारब गांव में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 25 जगह पकड़ी चोरी

टॉप न्यूज़


मथुरा। विजिलेंस एवं लक्ष्मीनगर सब डिवीजन की संयुक्त टीम ने पचावर के कारव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। लक्ष्मीनगर क्षेत्र में एक आरओ प्लांट में गड़बड़ी पकड़ी। कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी मची रही। यहां झगड़ा होते होते बचा। टीम ने वीडियो एवं फोटोग्राफी की। लोड करीब 106 किलोवाट मिला। बिजली थाने में तहरीर दी जा रही है। टीम में एसडीओ लक्ष्मीनगर सचिन द्विवेदी,एसडीओ राया अरविंद कुमार,एई मीटर मनीष बंसल,जेई विजिलेंस किशन कुमार,विजिलेंस प्रभारी मनमोहन सिंह,महिला पुलिस कर्मी,जेई यदुवेन्द,जेई सुशील,जेई सचिन कुमार सहित आधा सैकड़ा कर्मचारी मौजूद थे। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है।

Spread the love