मथुरा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ द्वारा 08 से 18 वर्षीय बालक-बालिकाओं को निःशुल्क नाट्य प्रशिक्षण 04 से 28 जून 2022 तक प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक गीता शोध संस्थान (निकट सौशैय्या/ सयुंक्त जिला अस्पताल वृन्दावन के सभागार में प्रदान किया जाएगा। इसके प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ।
जिला पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा ने बताया है कि बाल नाट्य प्रशिक्षण के लिए अनेक बच्चों ने शुक्रवार को पंजीयन करा लिया है। शेष बच्चे 04 जून को प्रातः अपना आधार कार्ड लेकर गीता शोध संस्थान वृंदावन पहुंचे, जहां वे आवेदन पत्र भरकर नाट्य प्रशिक्षण प्राप्त करें।
नाट्य प्रशिक्षण के संबंध में गीता शोध संस्थान की कोर्डीनेटर डा रश्मि वर्मा से मोबाइल न. 8273753239 पर या गीता शोध संस्थान के दूसरे कोर्डीनेटर ( ट्रेनिंग एवं कल्चरल) श्री चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार से मोबाइल न.9897935394 से सम्पर्क करें.