किसान के साथ आरआई की अभद्रता को लेकर समाधान दिवस में भाकियू ने दिया धरना

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा-शनिवार को महावन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था इस दौरान एक किसान द्वारा अपनी समस्या को संपूर्ण समाधान दिवस में रखा गया समस्या जमीन की पैमाइश को लेकर थी इसी दौरान तहसील दिवस में मौजूद एक आरआई द्वारा किसान से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।गुस्साए आरआई ने किसान को धक्का मार दिया। धक्का लगने के कारण किसान जमीन पर गिर पड़ा किसान के साथ हुई बदतमीजी की सूचना एक किसान द्वारा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर को दी गई सूचना पाकर जिला अध्यक्ष तुरंत ही मौके पर तहसील पहुंच गए और अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसान के साथ बदतमीजी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात को लेकर समाधान दिवस में ही धरने पर बैठ गए। इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही दोनों पक्षों में सुलहनामा कराया और आगे से ऐसी कोई भी शिकायत न मिले अधिकारियों को हिदायत दी साथ ही आरआई के द्वारा ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कहते हुए किसान से माफी मांगी गयी।

समाधान दिवस में प्राप्त हुई 51 शिकायतें

महावन तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग 51 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कुछ का समाधान मौके पर किया गया बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए थे

सीएम के कार्यक्रम के चलते नहीं आ सके डीएम

तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में होना था लेकिन वृंदावन में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के कारणवश जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंच पाए जिससे फरियादियों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली

Spread the love