–शहर की पॉश कॉलोनी राधापुरम स्टेट में रह रहे करीब 750 परिवार, मांगे जा रहे वोट
सोसायटी शुल्क जमा न करने के कारण वोटिंग लिस्ट से काट दिए गए नाम
मथुरा। शहर की पॉश कॉलोनी राधा पुरम स्टेट में आवासीय कल्याण समिति चुनाव से पूर्व काफी लोगों के नाम काट दिए गए हैं। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हैं। इधर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ सुबह एवं शाम कॉलोनी में संपर्क शुरू कर दिया है। अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।
श्रीराधापुरम स्टेट आवासीय कल्याण समिति का चुनाव 17 अक्तूबर को होना है। अध्यक्ष पद पर पुरूषोत्तम लाल अग्रवाल,विनोद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पर गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, महेश चन्द्र शर्मा, कर्नल सुरेन्द्र, शंभू दयाल गोयल, सचिव पर अनीता शेखर,केके शर्मा, संयुक्त सचिव पर मुकेश शर्मा,शिव कुमार शर्मा, उपसचिव पर जयपाल सिंह चौधरी, राजेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पर दिनेश खंडेलवाल,मुकेश कुमार गर्ग, सहा.कोषाध्यक्ष पर आदित्य अग्रवाल,दिनेश चन्द्र अग्रवाल एवं ऑडीटर पद पर केके अग्रवाल एवं राजू अग्रवाल मैदान में हैं। कॉलोनी में करीब 750 परिवार हैं। करीब 200 वोट कट गए हैं। कारण उनके द्वारा सोसायटी शुल्क जमा न करना बताया गया। इसको लेकर एक बैठक भी हो रही है।
–वोटिंग अधिकार नहीं होना चाहिए समाप्त
मथुरा। जिनके नाम कटे हैं उनका कहना है कि रजिस्ट्री के दौरान निर्धारित राशि जमा कराई थी। वोटिंग का अधिकार समाप्त नहीं होना चाहिए।
इसके लिए चुनाव अधिकारी को लिखकर दिया गया है।
–कार्य प्रणाली में पारदर्शिता के लिए मतदान करें
मथुरा। प्रत्याशियों का कहना है कि कार्य प्रणाली में पारदर्शिता एवं कॉलोनी को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए मतदान करें।
—सभी कॉलोनी वासियों को होना चाहिए वोट डालने का अधिकार
मथुरा। श्री राधापुरम स्टेट आवासीय कल्याण समिति सचिव पद के उम्मीदवार केके शर्मा का कहना है कि जिनके नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं उन्होंने चुनाव अधिकारी को लिखकर दिया है। सभी कॉलोनी वासियों को चुनाव में वोट डालने अधिकार सभी को होना चाहिए। समिति के बॉयलॉज में भी ऐसा कुछ नहंी है।