मथुरा। मथुरा बार एसोसिएशन की वरिष्ठ सलाहकार समिति के आश्वासन पर आज 4 दिन से चला आ रहा मथुरा बार कार्यालय पर आक्रोशित अधिवक्ताओं का धरना समाप्त हो गया, आक्रोशित अधिवक्ताओं को जूस पिलाते हुए वरिष्ठ सलाहकार समिति के सदस्यों ने कहा कि बार के चुनाव हर हालत में 31 अगस्त तक होंगे।
मथुरा बार एसोसिएशन की वरिष्ठ सलाहकार समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उमाशंकर अग्रवाल, नंदकिशोर उपमन्यु, संतोष शर्मा, ब्रज गोपाल शर्मा, उमाकांत चतुर्वेदी, रवि शर्मा, आदि वरिष्ठ अधिवक्ता आज धरना स्थल पर पहुंचे और 4 दिन से अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्ता कर अनशनरत अधिवक्ताओं को जूस पिलाकर के धरना समाप्त कराया
वरिष्ठ सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि सभी सलाहकार समिति के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बार के पदाधिकारियों से वार्ता करके यह तय कर लिया है कि बार का आगामी चुनाव 30 अगस्त तक करा लिया जाएगा और आगामी चुनाव की तारीखों की अति शीघ्र घोषणा कर दी जाएगी
सलाहकार समिति के आश्वासन के बाद अनशनरत अधिवक्ताओं ने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की है
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महेश्वर नाथ चतुर्वेदी, ब्रज गोपाल शर्मा ,संतोष शर्मा एडवोकेट , श्री उमाकांत चतुर्वेदी, रवि शर्मा ठाकुर किशन सिंह, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, आलोक सिंह एवं, वरिष्ठ अधिवक्ता राम सरीन एडवोकेट , पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार वशिष्ठ पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह चौहान बार की कार्यकारिणी के सदस्य श्याम सिंह यादव एडवोकेट
बार के पूर्व उपाध्यक्ष कामरेड अधिवक्ता नसीर शाह, पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह, पूर्व सचिव अधिवक्ता जयनारायण वार्ष्णेय, पूर्व सचिव कलुआ सिंह राजपूत पूर्व सचिव विशाल सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष विजेंदर सिंह, सचिव पद का चुनाव लड़ रहे सत्येंद्र परिहार, राकेश यादव एडवोकेट, पूर्व सचिव भानु प्रताप सिंह एवं बार के पदाधिकारी और वरिष्ठ जयश्री श्रीवास्तव एडवोकेट श्रीमती हेमा सिंह एडवोकेट, श्रीमती ज्योति यादव, कुमारी पूनम चौरसिया,कुमारी अंजली वर्मा, पूजा शर्मा,आदि उपस्थित थे।