मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा के प्रतिष्ठापरक चुनाव में कुल डाले गए मत और मतगणना चार्ट पर करीब 26 वोटों का अंतर पाए जाने पर मतगणना के दौरान हंगामा हो गया। इस बीच कुछ अधिवक्ताओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने शनिवार दोपहर 1 बजे से पुनः मतगणना कराए जाने की घोषणा कर दी।
रात भर चली मतगणना में शनिवार सुबह तक राजेंद्र प्रसाद शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मदन गोपाल से कई राउंड में आगे रहे जबकि सचिव पद के लिए अरविंद कुमार सिंह और गोपाल गौतम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सचिव पद की इसी कशमकश के कारण मतगणना में कई बार विवाद और हंगामे की स्थिति भी नजर आई। कई बार मतगणना में व्यवधान हुआ और पुनः मतगणना की भी मांग उठी। सुबह जब अंतिम राउंड चल रहा था तभी पता चला कि डाले गए कुल वोट और मतपत्रों पर अंकित संख्या में करीब 26 वोटों का अंतर है। उस समय तक चुकी सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर कांटे की टक्कर चल रही थी। इस पर अधिवक्ताओं ने पुनः मतगणना की मांग रखी जिस को स्वीकार करते हुए चुनाव अधिकारी ने शनिवार दोपहर 1 बजे से पुनः मतगणना कराए जाने की घोषणा कर दी। सहायक चुनाव अधिकारी और बार सचिव सत्येंद्र परिहार ने बताया कि शनिवार दोपहर को दोबारा मतगणना होगी
2314 अधिवक्ताओं ने डाले थे वोट
इससे पहले शुक्रवार को बार एसोसिएशन मथुरा के 6 पदों के लिए कुल 2535 मतदाताओं में से 2314 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने वालों से प्रत्याशी अपने हक में वोट डालने की अपील करते रहे। शुक्रवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, ऑडीटर और कोक्षाध्यक्ष पद के लिए मतदान की शुरूआत सुबह आठ बजे हो गई थी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया ने चुनाव अधिकारी के रूप में चुनाव का संचालन किया। सहयोग के लिए एल्डर कमेटी के चैयरमैन महेश्वर नाथ चतुर्वेदी व अन्य अधिवक्ता साथ रहे। शाम को पांच बजे तक चली मतगणना में कुल 2535 वोटों में से 2314 वोट डाले गए। इसके बाद मतगणना प्रारंभ हुई।