मेडिकल स्टोर एवं परचून की दुकान पर मिलीं प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए बलदेव क्षेत्र में मेडिकल स्टोर एवं परचून की दुकान पर छापा मारा। यहां प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन मिलीं। नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। दुकानदारों के खिलाफ लिखा पढ़ी की जा रही है।
ड्रग कंट्रोलर लखनऊ के निर्देश पर बुधवार को औषधि निरीक्षक एके आनंद ने बलदेव के पुलिस उपनिरीक्षक महीपाल के साथ मडौरा में छापा मारा। यहां सिकरवार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया तो प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की बोतलें मिलीं। इसके अलावा बिल नहीं दिखाए गए। अन्य कमियां भी मिलीं। ऑक्सीटोसिन एवं एक अन्य दवा का नमूना भरा गया। इसके बाद सूचना पर अग्रवाल किराना स्टोर को चेक किया तो यहां भी 12 ऑक्सीटोसिन की बोतलें मिलीं। दुकानदार राजकुमार द्वारा खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत किया गया। बोतल पर दूध की वर्षा लिखा था। पूछताछ में बताया कि एक साइकिल सवार आता है और दे जाता है। वह कौन है यह पता नहीं। डीआई आनंद ने बताया कि प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन एवं दवा के सेंपल जांच को लिए गए हैं। कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। 

Spread the love