यूनियन के नेताओं ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की,होलीगेट बैंक शाखा पर प्रदर्शन आज
मथुरा। केन्द्रीय सरकार द्वारा सरकारी बैंकों के निजीकरण करने हेतु बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स ने बैंकिंग इन्डस्ट्री में 16 एवं 17 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल का आहवान किया है। इसी क्रम में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन मथुरा इकाई द्वारा गुरुवार को केनरा बैंक ई सिंडिकेट बैंक होली गेट शाखा पर सुबह 10 बजे विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया जाएगा। हड़ताल को सफल बनाने के लिए संगठन के नेता बैंक कमियों से प्रदर्शन में भाग लेकर इसको सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। इधर हड़ताल के चलते बैंकों में ताले लगे रहेंगे और करोड़ों का लेनदेन अटकेगा।
संगठन के नेता सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपील कर रहे हैं कि सभी समय से उपस्थित होकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर निजीकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें । हम निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हैं और करते रहेंगे।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक केके पांडेय,पीएनबी के जगमोहन शर्मा ,क्षेत्रीय सचिव,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफीसर्स एसोसिएशन अनिल कुमार जैन,क्षेत्रीय सचिव स्टाफ एसोसिएशन एसबीआई विक्रम सिंह,स्टाफ एसोसिएशन के उप महासचिव गजेन्द्र सिंह आदि ने प्रदर्शन व दो दिवसीय हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने की अपील सभी से की है।