मथुरा। बालाजी पदयात्रा सेवा ट्रस्ट द्वारा मेंहदीपुर बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया गया।
घाटी वाले बाबा के मंहत बल्देव पण्डित ने बताया कि यह शोभायात्रा एवं पदयात्रा, विगत 18 वर्ष से जनवरी माह में निकाली जाती है। घाटी वाले बाबा से प्रारम्भ होकर पूरे मथुरा नग स्वामी घाट, द्वारिकाधीश छत्ता बाजार,होली गेट कोतवाली रोड, भरतपुर गेट घीयामंडी होते चौक बाजार होते गांधी पार्क भ्रमण करते हुए घाटी वाले बाबा पर यात्रा पूर्ण हुई। शोभायात्रा में सोनू पण्डित, रंजत भारती, रितेश चतुर्वेदी, जोनी गोला, गोपाल, अभिषेक पण्डित, आशीष चतुर्वेदी, वेदव्य चतुर्वेदी,अंकुर वर्मा, ललित शर्मा,गुड़्डु यादव आदि मौजूद रहे।
लक्ष्मीनारायण शर्मा (मोनू पण्डित) ने बताया कि मंगलवार को सभी श्रृद्धालु बालाजी महाराज के डोले के साथ नरहौली थाना, मगोर्रा, भरतपुर, देहरा मोड़, छौंकर बाड़ा, महुआ होते हुए 12 जनवरी को मेंहदीपुर बालाजी पहुंचेगें। वहां पहुंचने के बाद अखंड ज्योति एवं रामनामी ध्वजा बालाजी महाराज को अर्पण किया जाएगा। इसके बाद सवा मन लड्डूओं का प्रसाद लगाया जाएगा।। सन्त मंहत एवं श्रृद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन होगा।