मथुरा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खालसा संजना दिवस बैसाखी बड़े श्रद्धा और उत्सव के साथ श्री दशमेश गुरुद्वारा केशवपुरा भार्गव गली घिया मंडी पर मनाया जायेगा! रविवार को प्रातः 8:00 बजे से अयोजित पर्व पर पाठ, शबद कीर्तन और गुरु के अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा । ये जानकारी श्री दशमेश गुरुद्वारा भार्गव गली केशवपुरा मथुरा के सेक्रेटरी कमलजीत सिंह ने दी। उन्होंने साध संगत जी से बड़ी संख्या में गुरुद्वारे पर पहुंचने की बैनती की है।