मथुरा। मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर बिजली विभाग द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं। परिक्रमा मार्ग एवं गोवर्धन में सुधार कार्य शुरू करा दिए गए हैं। खराब पोल एवं केबल को बदली जा रही हैं। हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिंग कराई जा रही है। ट्रांसफार्मर चेक किए जा रहे हैं।
गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेला 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन एवं परिक्रमा लगाने आते हैं। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिजली विभाग ने भी बेहतर बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य शुरू करा दिए गए हैं। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में केबल बदलवायी एवं हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिंग कराई जा रही हैं। गोवर्धन क्षेत्र में करीब 70 खराब पोल बदलवाए गए हैं। पेड़ों की टहनियां कटवाई जा रही हैं। ट्रांसफार्मरों को चेक करवाया जा रहा है। इसी क्रम में एक्सईएन अभिषेक मिश्रा के निर्देशन में एसडीओ देवेन्द्र तिवारी एवं टीम ने परिक्रमा मार्ग में कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता परखी और छोटी-छोटी कमियों को भी सुधारने के निर्देश दिए। प्रतिदिन सुधार कार्य होगा।