सोमवार को चलेगा आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार अभियान

देश

लाभार्थियों को ब्लाक स्तर पर ये आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे

यूपी में 40 लाख अन्त्योदय परिवार मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान के दायरे में आए

मथुरा। मथुरा समेत प्रदेश के 40 लाख अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों में से जिनको आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें ये आयुष्मान कार्ड प्रदान करने की तैयारी है । इसके लिए 11 अक्टूबर आज ‘आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मथुरा जनपद के हर ब्लाक स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 100 से 125 अन्त्योदय लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत येवआयुष्मान कार्ड आज सौंपे जायेंगे ।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा खाद्य एवं रसद विभाग व पंचायती राज विभाग से अधिक से अधिक अन्त्योदय लाभार्थियों को 11 अक्तूबर को आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा गया है ।
वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जो परिवार गरीबी की रेखा के नीचे के थे, अब तक केवल उसी सूची के लोग आयुष्मान योजना में लाभ ले रहे थे लेकिन अब अंत्योदय कार्डधारक भी शामिल किए गए हैं। यह कार्ड धारक वे परिवार हैं, जो गरीबी की रेखा के नीचे का जीवन स्तर गुजार रहे लेकिन ये गरीबी की रेखा की सूची से बाहर थे। इस अड़चन को दूर कर अब अंत्योदय कार्डधारक भी योजना में शामिल किए गए जा रहे हैं।

Spread the love