मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में नो स्मोकिगं डे पर गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडिट एवं अन्य को तम्बाकू से सम्बन्धित होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला। लोगों को तम्बाकू से होने वाली विभिन्न रोग जैसे हृदय रोग, सांस की बीमारी एवं कैसर, फेफडों से सम्बन्धित जानकारी दी गई। तम्बाकू छोड़ने के लिए जिला चिकत्सालय में एनसीडी क्लीनिक में नि:शुल्क निकोटेक्स दवा के लिये सुझाव दिया। एनसीसी कैडिट छात्रों को यह कहा गया कि आप अपने-अपने स्कूल व कैम्प में तम्बाकू से होने वाली बीमारियो का प्रचार-प्रसार करें। नोडल अधिकारी डा देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, डा. पीके गुप्ता, दिव्या चौहान कन्सल्टैन्ट एनसीडी सैल आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।