-आरसीए कन्या महाविद्यालय छात्राओं की जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और एक मिनट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिताएं
-जिला क्षय रोग अधिकारी ने क्षय रोग व एड्स से बचाव की जानकारी दी
मथुरा। एचआईवी एड्स से बचाव, ब्लड डोनेशन एवं क्षय रोग से बचाव के जागरूकता लाने के लिए शहर के आरसीए कन्या महाविद्यालय में जिले भर की छात्राओं की जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और एक मिनट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं के उपरांत
प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गये।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संजीव यादव ने छात्राओं को एड्स और क्षय रोग से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक श्याम बाबू शुक्ला व कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीति जौहरी आदि ने भी छात्राओं को संबोधित किया।
रेडक्रास सोसायटी कॆ ज्वाइन्ट सेक्रेटरी बृषभान गोस्वामी, कार्यक्रम संयोजिका एनएसएस अधिकारी डॉ॰ नीतू गोस्वामी ने कार्यक्रम में व्यवस्थाएं संभालीं।
जिला स्तरीय इन प्रतियोगिताओं में एचआईवी एड्स का पोस्टर बनाने में आरसीए कन्या महाविद्यालय की कु. मानसी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्षय रोग पोस्टर में आरसीए कन्या महाविद्यालय की छात्रा अनुराधा सैनी ने एवं ब्लड डोनेशन का चित्र बनाने में इसी कालेज की ललिता वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एक मिनट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में ब्लड डोनेशन पर वीडियो बनाने में अमरनाथ गर्ल्स कालेज की रिया जैन को प्रथम स्थान मिला। एच आई वी एड्स में अमरनाथ कालेज की ही प्राची गौतम को एवं क्षय रोग पर वीडियो बनाने में आर सी ए कन्या महाविद्यालय की सुप्रिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
प्रश्नोत्तरी में एच आई वी एड्स प्रतियोगिता में के आर कालेज की धारा वार्ष्णेय को प्रथम स्थान, ब्लड डोनेशन प्रतियोगिता में आर सी ए कालेज की मानसी शर्मा प्रथम एवं क्षय रोग पर प्रश्नोत्तरी में आर सी ए की अनुराधा प्रथम स्थान पर रहीं।
इसके अतिरिक्त इन सभी प्रतियोगिताओं में द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ दो-दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए गये। निर्णायक मण्डल में डॉ संध्या श्रीवास्तव, डॉ॰ नीतू गोस्वामी, डॉ सीमा शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्धबोधन में जिला क्षय लोग अधिकारी डॉ संजीव यादव ने कहा कि हमें संक्रामक बीमारियों के प्रति स्वयं जागरूक रहना चाहिए और समाज के अन्य लोगों को भी जागरुक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को ब्लड डोनेट करना चाहिए। एक व्यक्ति-एक यूनिट बल्ड डोनेट कर किसी की जिन्दगी बचा सकता है। पृथ्वी पर जीवन से मुल्यवान कुछ भी नहीं है।
प्राचार्या डॉ प्रीति जौहरी ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें जागरूकता फैलाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्रामीण महिला सहायता समूह की समन्वयक प्रिया शर्मा, वित्तीय साक्षारता केन्द्र के वरिष्ठ सलाहकार अमित चतुर्वेदी,
महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं डॉ. कल्पना वाजपेयी, डॉ अर्चना पाल, डॉ॰ भारती सागर, डॉ मन्जू दलाल,मेनिका,डॉ॰ स्मृति शर्मा आदि उपस्थित रहीं। संचालन डॉ॰ सीमा शर्मा ने किया।